अयोध्या:बॉलीवुड के किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर विवाद (Pathaan besharam rang controversy) गहराता जा रहा है. देश भर में मचे हो हल्ला के बीच ताजा कड़ा विरोध उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में देखने को मिला, जहां तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने सोमवार को एक्टर शाहरुख खान की प्रतीकात्मक 'तेहरवीं तक कर दी. विरोध से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
परमहंस दास ने कहा कि 'तेहरवीं' 'जिहाद' के अंत को दिखाएगी, जिसे अभिनेता अपनी फिल्मों के माध्यम से प्रसारित कर रहे थे. वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि संत अपने समर्थकों से घिरे एक मिट्टी के बर्तन के साथ बैठे हैं और कुछ मंत्र पढ़ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने घड़े को जमीन पर पटक दिया. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से उन थिएटरों में आग लगाने की अपील करता हूं जहां 'पठान' दिखाई जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि, बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करता आया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते संत ने शाहरुख खान के पोस्टर जलाए थे और चेतावनी दी थी कि अगर वह उनसे मिले तो अभिनेता को जिंदा जला देंगे. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज रंग की बिकिनी पहन रखी है, जिसे लेकर देश भर में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.
केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम वर्ग ने भी गाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. हिंदू संतों और लोगों का कहना है कि इससे पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वहीं, मुस्लिम वर्ग ने गाने में हरे रंग का इस्तेमाल होने पर विरोध करते हुए स्पष्ट किया है कि हरा रंग चिश्ती है और हमारे लिए बहुत मायने रखता है. आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश ने गाने को लेकर एनएचआरसी में शिकायत भी दर्ज काई है. वहीं हिंदू संतों का आरोप है कि शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते आए हैं. उन्होंने पूछा है कि भगवा बिकिनी पहनकर गाने में इस तरह के स्टेप करने की क्या जरुरत थी? (एजेंसी)
यह भी पढ़ें:शानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज...नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से निकले ये साउथ स्टार्स, एक को तो फैंस कहते हैं 'भगवान'