हैदराबाद:शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने (Pathaan Besharam Rang controversy) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. विरोध और समर्थन के बीच गाना सुर्खियों में बना हुआ है. गाने में दीपिका के न केवल भगवा बिकिनी बल्कि उनके डांस स्टेप्स को लेकर भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में फिल्म मेकर राहुल ढोलकिया, साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज समेत कई फिल्मी हस्तियों ने पठान फिल्म के हिस्से का समर्थन भी किया है. इसी क्रम में कन्नड़ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट के (Ramya Divya Spandana) स्टोरी सेक्शन में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, साईं पल्लवी, रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीरों पर लिखा 'सामंथा रुथ प्रभु को तलाक के लिए, साईं पल्लवी को अपनी राय रखने के लिए, रश्मिका मंदाना को अपने अलगाव के लिए, दीपिका पादुकोण को उनके पहनावे के लिए और कई अन्य महिलाओं को पूरी दुनिया में ट्रोल किया जा चुका है. महिलाएं मां दुर्गा का अवतार हैं और पसंद की स्वतंत्रता हमारा मूल अधिकार है. लेकिन इस बुरी भावना के खिलाफ हमें लड़ना ही होगा.