Pathaan Collection Day 1: पहले दिन कलेक्शन में पठान ने दी KGF-2 को पटखनी, बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म 'KGF -2' का रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने एक दिन में कितने का कलेक्शन किया है...
मुंबई:बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान ने चार साल बाद 'पठान' से धमाकेदार वापसी की है. फैंस के बढ़ते क्रेज और हंगामे के बीच फिल्म बुधवार (25 जनवरी) को रिलीज हुई और आते ही तहलका मचा दिया. किंग खान को चार साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. थिएटर्स के अंदर से लेकर बाहर तक हर जगह जश्न का माहौल था. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट ने भारत में फिल्म 'पठान' की एक दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म 'पठान' की ओपनिंग काफी धमाकेदार रही. फिल्म ने एक दिन में 54 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख खान की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने पहले ही दिन कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. पठान ने प्रशांत नील की 100 करोड़ रुपये की बजट से बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पठान ने 'KGF-2' को चटाया धूल 14 अप्रैल 2022 में रिलीज हुई 'KGF चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'KGF चैप्टर 2' के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' थी. 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई 'वॉर' फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. लेकिन अब पठान ने इन बड़ी फिल्मों को धूल चला दिया है. पठान ने एक दिन में 54 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया है.