मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की बादशाहत एक बार फिर हिंदी सिनेमा पर कायम हो चुकी है. शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने यह कारनामा रिलीज के एक महीना होने से पहले कर दिखाया. 'पठान' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवीं इंडियन फिल्म बन गई है. इस लिस्ट मे हिंदी सिनेमा की फिल्म 'दंगल' टॉप पर हैं.
1000 करोड़ी टॉप 5 फिल्में
बता दें, इंडियन सिनेमा में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान स्टार 'दंगल' है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा (2023.81 करोड़) कलेक्शन किया था. इसके बाद बाहुबली-2 (1810.59 करोड़), केजीएफ-2 (1235.20) और 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1169 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब इस 1000 करोड़ी क्लब में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' भी शामिल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
शाहरुख खान ने रचा ये इतिहास
बता दें, शाहरुख खान के 30 साल से ज्यादा फिल्मी करियर में पठान पहली फिल्म है, जो 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले शाहरुख खान की आज तक कोई भी 1000 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. बता दें, 1000 करोड़ लिस्ट में सिर्फ चार फिल्में ही शामिल थीं, पठान ने 1000 करोड़ रुपये कमाकर पांचवीं बनीं और टॉप 5 की लिस्ट भी तैयार हो गई. वहीं, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 910 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी.