मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने 'पठान' से ऐसा धमाका किया है कि इसका शोर अभी तक हो रहा है. फिल्म बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और कुछ दिनों में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीना हो जाएगा. फिल्म ने इन 26 दिनों में वर्ल्डवाइड बंपर कमाई की है. 'पठान' ने कमाई के मामले में एस.एस राजामौली निर्देशित और प्रभास स्टारर साउथ की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली-2' को भी पछाड़ दिया है. अब 'पठान' का अगला टारगेट वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर है, जो अब तेजी से बढ़ता दिख रहा है. आइए जानते हैं 'पठान' कितने समय में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूकर इतिहास रच देगी.
पठान की डे-वाइस कमाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म पठान ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. वहीं फिल्म ने दूसरे 70 करोड़ रुपये का बंपर करोड़ का कलेक्शन कर दो दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद 'पठान' की आंधी थमी नहीं. पठान ने 3 दिन में 300, चार दिन 400 और पांच दिनों में 500 करोड़ रुपये कमाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. इसके बाद 'पठान' की कमाई थमी जरूर लेकिन रुकी नहीं, फिल्म ने तीसरे हफ्ते तक डबल डिजिट में पैसा बटोरकर अपने कलेक्शन में कमी नहीं होने दी.
बॉक्स ऑफिस पर 'शहजादा' ने टेके घुटने
'पठान' अब अपनी रिलीज के 27वें दिन में चल रही हैं और फिल्म ने 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.30 से 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. कहा जा रहा था कि 'पठान' के थिएटर्स में अकेले चलने पर इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है, लेकिन बीते शुक्रवार रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प : क्वांटुमेनिया' चल रही है, बावजूद इसके पठान' की कमाई पर कोई असर नहीं दिख रहा है. बता दें, शहजादा ने तीन दिन 19.95 करोड़ रुपये में और एंट मैन एंड द वास्प : क्वांटुमेनिया ने 25 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है. 'शहजादा' ने रविवार (19 फरवरी) को 7.30 करोड़, एंट मैन एंड द वास्प : क्वांटुमेनिया ने 8 करोड़ और पठान ने तकरीबन 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, कार्तिक आर्यन ने जो कमाल अपनी पिछली रिलीज 'भूल-भुलैया-2' से किया था, ऐसा कारनामा वो 'शहजादाट से करने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं. भूल-भुलैया-2 ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन 'शहजादा' के तीन दिन के कलेक्शन को देखकर ऐसी उम्मीद लगाना बेकार है.
1000 करोड़ की ओर बढ़ती पठान
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 26 दिनों में 996 करोड़ रुपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 515.67 करोड़ का बिजनेस कर अब 'पठान' 1000 करोड़ के आंकड़े से चंद कदम दूर है. देखा जाए पठान की 27वें दिन की कमाई से 1000 करोड़ का आंकड़ा छूकर नया इतिहास रच देगी. बता दें, फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इस मामले में 'पठान' ने 'बाहुबली-2' को पानी पिला दिया है. हिंदी भाषा में 'पठान' ने 511.45 करोड़ और 'बाहुबली-2' ने 510 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स