मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब फिल्म इंडस्ट्री के पठान बन गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने वो काम कर दिखाया है, जो उससे उम्मीद की जा रही थी. 'पठान' को रिलीज हुए 31 जनवरी को एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की. सातवें दिन की कमाई से 'पठान' का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ आइए जानते हैं.
पठान ने सातवें दिन कितने कमाए ?
25 जनवरी को रिलीज होकर 55 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म 'पठान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 350 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है. पठान का सात दिनों का कलेक्शन 328.50 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने 6 दिनों में सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार बड़ा रिकॉर्ड बनाया था और बाहुबली-2 और केजीएफ-2 समेत सात हिंदी फिल्मों को पछाड़ा था.
पठान की वर्ल्डवाइड कमाई ?