दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pasoori Nu Song OUT : कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' से सॉन्ग 'पसूरी' रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज का छाया जादू - Pasoori Nu Song

Pasoori Nu Song OUT : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा से गाना पसूरी रिलीज हो गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है.

Pasoori Song OUT
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

By

Published : Jun 26, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 2:01 PM IST

मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी फिल्म 'भूल-भुलैया 2' की बिग सक्सेस के बाद अब फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से वही जादू चलाने रहे हैं. इस हिट जोड़ी की यह फिल्म आगामी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का एक और गाना रिलीज हो गया है. फिल्म से सॉन्ग 'पसूरी नु' 26 जून को रिलीज हुआ है. यह गाना पाकिस्तानी सिंगर्स का गाना है, जिसे फिल्म में अलग तरीके से पेश किया गया है. कमाल की बात तो यह है कि इस बार पसूरी नु को उनके पाक सिंगर्स ने नहीं बल्कि देश के शानदार सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है और उनका साथ दिया है सिंगर तुलसी कुमार ने.

बता दें, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपने ही अंदाज में इस गाने को गाया है और उनके फैंस इस सॉन्ग को भी खूब लाइक कर रहे है. वहीं, इस गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

पसूरी नु के असली सिंगर कौन?

सॉन्ग पसूरी को पाकिस्तान के नौजवान सिंगर अली और शे गिल ने अपनी मधूर और दिल को छू जाने वाली आवाज से सजाया था. इंडिया में इस गाने को कॉक स्टूडियो के जरिए पेश किया गया था. बता दें, असली पसूरी सॉन्ग के बोल उर्दू और पंजाबी में हैं. अब इसका हिंदी वर्जन लाया गया है. पसूरी सॉन्ग को देश और दुनिया में खूब प्यार मिला था और यूट्यूब पर इसके खूब सुना गाया था. ऐसे में इस गाने पर लोगों का बेशुमार प्यार देख इसको रिक्रिएट किया गया.

बता दें, साल 2022 में सॉन्ग पसूरी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना और सर्च किये जाने वाले गाने सॉन्ग का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है. पसूरी ने यहां वर्ल्ड फेमस बीटीएस के पॉप बैंड के सॉन्ग बटर को भी धूल चटा दी थी.

सत्यप्रेम की कथा के बारे में

बता दें, समीर विद्वंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कार्तिक और कियारा के साथ-साथ फिल्म में गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक कपूर, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी मुख्य रोल में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Kartik Aaryan VIDEO : कार्तिक आर्यन के इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करने पर भड़के यूजर्स, बोले- फिल्म प्रमोशन का आज कल का ट्रेंड
Last Updated : Jun 26, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details