हैदराबाद : वर्ल्डवाइड पॉपुलर सॉन्ग 'पसूरी' फेम सिंगर अली सेठी एक बार फिर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि सिंगर ने अपने दोस्त सलमान तूर से गुपचुप शादी रचा ली है. अब इस खबर से पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में हंगामा मच गया है. दरअसल, इस होमोसेक्सुअल शादी से पाकिस्तान में खूब गदर मच रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर पसूरी सिंगर को होमोसेक्सुअल वेडिंग के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अली सेथी अमेरिकी-पाक सिंगर हैं और वहीं, सलमान तूर भी एक शानदार सिंगर है. अब जब पसूरी सिंगर की शादी की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो अली सेठी हरकत में आ गए और इस खबर की पूरी सच्चाई को खोलकर रख दिया. अली सेठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी पर अपनी कथित शादी की पूरी पोल खोल दी है. जानिए क्या बोले पसूरी सिंगर.
मैं जानता ये किसने शुरू किया ...?