Pashmina Roshan : बिकिनी पहन पानी में उतरीं ऋतिक रोशन की कजिन, तस्वीरों से मची इंटरनेट पर तबाही - पश्मीना रोशन बिकिनी
Pashmina Roshan : ऋतिक रोशन के चाचा की लड़की पश्मीना रोशन ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. पश्मिना ने पानी के अंदर से अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट हिला दिया है.
हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के म्यूजिक कंपोजर अंकल राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन ने एक बार लाइमलाइट में आने का काम किया है. पश्मीना कब तक बॉलीवुड में आएंगी, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री लेने के लिए पश्मीना सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही हैं. पश्मीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. अब पश्मीना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पश्मीना ने पानी के अंदर से अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं.
पानी में उतरी ऋतिक की कजिन पश्मीना
पश्मीना रोशन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं स्टार किड्स में से एक हैं. पश्मीना अकसर अपनी तस्वीरों से अपनी इंस्टा वॉल सजाती रहती हैं. इस कड़ी में पश्मीना ने अपनी नई तस्वीरों से इस बार कुछ अलग ही ट्राई किया है. इस बार तो पश्मीना ने लवेंडर कलर बिकिनी में अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर कर यूजर्स को लाइक का बटन दबाने के लिए मजबूर कर दिया है.
हालांकि, पश्मीना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या कम हैं, लेकिन पश्मीना इस तरह की तस्वीरें शेयर करती रहीं तो बहुत जल्द उनके चाहनेवालों की लिस्ट लंबी हो जाएगी. इन तस्वीरों को शेयर कर पश्मीना ने लिखा है, क्या आप बोनिता को फील करते हो? इस पर पश्मीना के गिने-चुने फॉलोअर्स के रिएक्शन भी आए है. बता दें, पश्मीना की तस्वीरों पर उनके स्टार ब्रोदर ऋतिक रोशन ने भी कमेंट किया है. ऋतिक ने बहन की तस्वीरों पर लिखा है, ब्यूटीफुल.
बता दें, पश्मीना मौजूदा साल में फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.