दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पार्वती थिरुवोथु ने नेटफ्लिक्स से 'अन्नपूर्णी' को हटाने की निंदा की, जानें क्यूं हटाई गई नयनतारा की फिल्म - पार्वती ऑन अन्नपूर्णी

हाल ही में साउथ स्टार नयनतारा की फिल्म अन्नपुर्णी को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है. इसी को लेकर एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने इसकी निंदा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 6:37 PM IST

मुंबई:विवादों में आने के बाद फिल्म 'अन्नपूर्णी' को नेटफ्लिक्स से हटाए जाने की एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने सार्वजनिक रूप से निंदा की है. उन्होंने सेंसरशिप बढ़ाने के बारे में भी लिखा. पार्वती थिरुवोथु ने निंदा की है कि कैसे 'अन्नपूर्णी' को विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया और कहा कि इस तरह की फिल्मों को सेंसर करने से, एक समय आएगा जब 'हमें सांस लेने की इजाजत नहीं होगी.'

क्या है मामला?
वर्ल्ड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स से 'अन्नपूर्णी' को हटाने के बाद, पार्वती थिरुवोथु ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा-स्टारर फिल्म अन्नपूर्णी से जुड़े विवाद के संबंध में अपने मन की बात शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक मिसाल कायम की जा रही है, बाएं दाएं और 'केंद्र' को तब तक सेंसर किया जाएगा जब तक हमें सांस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'

नयनतारा और जय की न्यू रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने के आरोप में मुसीबत में फंस गई है. भगवान राम से संबंधित एक विवादास्पद कमेंट को लेकर कथित तौर पर शामिल किए जाने के कारण फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यह शिकायत मुंबई में रमेश सोलंकी नाम के शख्स ने दर्ज कराई थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि 'अन्नपूर्णी' ने 'हिंदू भावनाओं' को ठेस पहुंचाई है.

कानूनी लड़ाई के बाद नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की 'अन्नपूर्णी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. 'अन्नपूर्णी' में नयनतारा, सत्यराजा, जय, अच्युत कुमार, केएस रविकुमार, कार्तिक कुमार और रेणुका प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details