मुंबई:विवादों में आने के बाद फिल्म 'अन्नपूर्णी' को नेटफ्लिक्स से हटाए जाने की एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने सार्वजनिक रूप से निंदा की है. उन्होंने सेंसरशिप बढ़ाने के बारे में भी लिखा. पार्वती थिरुवोथु ने निंदा की है कि कैसे 'अन्नपूर्णी' को विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया और कहा कि इस तरह की फिल्मों को सेंसर करने से, एक समय आएगा जब 'हमें सांस लेने की इजाजत नहीं होगी.'
क्या है मामला?
वर्ल्ड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स से 'अन्नपूर्णी' को हटाने के बाद, पार्वती थिरुवोथु ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा-स्टारर फिल्म अन्नपूर्णी से जुड़े विवाद के संबंध में अपने मन की बात शेयर की. एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक मिसाल कायम की जा रही है, बाएं दाएं और 'केंद्र' को तब तक सेंसर किया जाएगा जब तक हमें सांस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'