दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: परिणीति-राघव की शादी का मेन्यू देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, देखें फूड लिस्ट - परिणीति राघव वेडिंग मेन्यू

Ragneeti Wedding Buffet: परिणीति-राघव की शादी के लुक, डेकोरेशन, वेन्यू की तो सब तारीफ कर ही रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी शादी का मेन्यू भी कमाल का था. कई तरह की मिठाईयां, स्नैक्स, फास्ट फूड और मेन कोर्स कपल की शादी में परोसे गए. देखिए एक झलक...

Parineeti-Raghav Wedding
परिणीति-राघव वेडिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:30 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. उनकी बड़ी पंजाबी शादी की कई अंदर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस कपल ने रविवार दोपहर को लीला पैलेस में सात फेरे लिए और बाद में मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन का ऑर्गेनाइज किया.

कई तरह की मिठाईयां थी शामिल
अब वायरल हो रहे वीडियो में से एक में शादी में हाई टी बुफे की झलक दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें हेजलनट गेटअवे, मिल्क केक और डार्क ट्रफल पेस्ट्री शामिल है. लाल चुकंदर हुम्मस के साथ फलाफेल भी स्वीट डिशेज में शामिल थे. वहीं स्नैक्स और फास्ट फूड का मेन्यू भी माउछ वॉटरिंग था. मिनी बर्गर और आलू प्याज कचौरी मेहमानों को खासे पसंद आए.

शादी के बंधन में बंधने के एक दिन बाद, राघव और परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपने इस स्पेशल दिन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ब्रेकफास्ट टेबर पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता चल गया था, इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे आखिरकार हम मिस्टर और मिसेज बन गए. एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे'.

परिणीति और राघव की शादी में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, शिव सेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​और अभिनेत्री भाग्यश्री सहित अन्य लोग शामिल हुए. परिणीति की चचेरी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस शादी में शामिल नहीं हुईं.

परिणीति और राघव सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचे, वे 30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक रिसेप्शन देंगे.कपल ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की थी. राघव-परिणीति की लव स्टोरी लंदन में परवान चढ़ी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details