Ragneeti Wedding : झीलों के शहर उदयपुर पहुंचे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, ढोल-नगाड़ों से हुआ कपल का स्वागत - परिणीति राघव पहुंचे उदयपुर
Parineeti Raghav Reaching Udaipur: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा की शादी खूब चर्चा बटोरी रही है, इसी बीच यह कपल अपनी शादी के लिए उदयपुर रवाना हो चुका है, परि-राघव की शादी 24 को होगी.
मुंबई:बॉलीवुड एक्टरपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को 22 सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल जल्द ही शादी करने के लिए उदयपुर पहुंचने वाले हैं. उनकी शादी से पहले की तैयारियां शुरू हो गई हैं, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को फेरे लेंगे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होगी. जहां उदयपुर में उत्सव 23 सितंबर से शुरू होगा, वहीं दिल्ली में शादी से पहले के समारोह दो दिन पहले शुरू हो गए. आज सुबह, 22 सितंबर को इस जोड़े को दिल्ली एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया. वे अपनी शादी के लिए उदयपुर जा रहे हैं.
कपल ने प्री-फंक्शन की शुरुआत अरदास के साथ की, जिसके बाद उन्होंने अपने मेहमानों के लिए एक सूफी नाइट का भी आयोजन किया. परिणीति और राघव पैपराजी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. गुलाबी शॉल के साथ लाल जंपसूट में परि बहुत खूबसूरत लग रही थीं वहीं राघव ने काली शर्ट और जींस में कैजुअल लुक चुना. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के ज्यादातर फंक्शन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे, और शादी का वेन्यू ताज झील होगा.
परिणीति और राघव की शादी का जश्न 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा रस्म के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 12-4 बजे तक स्वागत लंच होगा. फैमिली के साथ ही दूल्हा-दुल्हन रात 7 बजे से पार्टी करेंगे और थीम है 'चलो 90 के दशक की तरह पार्टी करें'. 24 सितंबर को बड़े दिन का जश्न शुरू हो जाएगा.