मुंबई : बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. बीते गुरुवार को परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की हल्की की तस्वीरें सामने आई है. कपल की ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. वहीं, शुक्रवार को राघव की दुल्हनिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहां मौजूद पैपराजी ने परिणीति से राघव चड्ढा के बारे में कुछ चर्चा किया, जिस पर एक्ट्रेस की कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी.
शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई परिणीति चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पैप्स ने मिशन रानीगंज की एक्ट्रेस का वीडियो साझा किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को कैजुअल ड्रेस में कार से निकलते हुए देखा जा सकता है. परिणीति ने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जींस कैरी दिया हुआ है. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस पहन रखा है. परिणीति ने बालों को पोनीटेल में बांधते हुए सिंदूर के साथ अपने लुक को पूरा किया था.