दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : बेटी का कन्यादान कर घर रवाना हुए परिणीति चोपड़ा के पेरेंट्स, CM केजरीवाल समेत गेस्ट ने भी छोड़ा लीला पैलेस - परिणीति चोपड़ा के शादी के गेस्ट

WATCH : परिणीति चोपड़ा के पेरेंट्स पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा बटे का कन्यादान कर लीला पैलेस से घर के लिए रवाना हो गए हैं और वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत शादी में आए सभी मेहमान धीरे-धीरे लीला पैलेस छोड़ रहे हैं.

Etv Bharat
बेटी का कन्यादान कर घर रवाना हुए परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 1:18 PM IST

हैदराबाद : बी-टाउन में इस वक्त परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा की शादी का शोर है. परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई और फैंस को तस्वीरों का नायाब तोहफा पेश किया. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरों पर उनके फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, लीला पैलेस धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है. इधर, बेटी परिणीति का कन्यादान कर एक्ट्रेस पेरेंट्स भी लीला पैलेस से निकल चुके हैं. सभी मेहमानों का घर की ओर जाना जारी है और ऐसे में लीला पैलेस पर बीते दो दिन रही चांद सी रौनक धीरे-धीरे जा रही है.

बता दें, परिणीति चोपड़ा के पेरेंट्स पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी का कन्यादान कर दिया है. बेटी का कन्यादान करने के बाद अब वह लीला पैलेस से रवाना हो चुके हैं. वहीं, परिणीति के पेरेंट्स के साथ-साथ शादी में आए सभी घराती और बाराती मेहमान भी अब लीला पैलेस निकल रहे हैं.

इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, हरमभजन सिंह, राघव चड्ढा के फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा आदि मेहमान भी इस शाही शादी के गवाह बनकर घर लौट रहे हैं.

बता दें, परिणीति चोपड़ा की शादी में बी-टाउन से कोई स्टार्स देखने को नहीं मिला. कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ में खास मेहमानों के लिए वेडिंग रिसेप्शन रखने जा रहे हैं. मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगने वाला है.

ये भी पढे़ं : Parineeti Raghav Wishes: अनुष्का, आलिया, कैटरीना और कियारा समेत इन सेलेब्स ने दी परिणीति-राघव को शादी की बधाई- बोले मुबारकां जी
Last Updated : Sep 25, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details