हैदराबाद : बी-टाउन में इस वक्त परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा की शादी का शोर है. परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाई और फैंस को तस्वीरों का नायाब तोहफा पेश किया. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरों पर उनके फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, लीला पैलेस धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है. इधर, बेटी परिणीति का कन्यादान कर एक्ट्रेस पेरेंट्स भी लीला पैलेस से निकल चुके हैं. सभी मेहमानों का घर की ओर जाना जारी है और ऐसे में लीला पैलेस पर बीते दो दिन रही चांद सी रौनक धीरे-धीरे जा रही है.
बता दें, परिणीति चोपड़ा के पेरेंट्स पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी का कन्यादान कर दिया है. बेटी का कन्यादान करने के बाद अब वह लीला पैलेस से रवाना हो चुके हैं. वहीं, परिणीति के पेरेंट्स के साथ-साथ शादी में आए सभी घराती और बाराती मेहमान भी अब लीला पैलेस निकल रहे हैं.