मुंबई:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और आप लीडर राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज हों या एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जोड़ी की खूबसूरत झलक, आज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच राघव की दुल्हनिया मस्त अंदाज में रैप पर उतरीं और छा गईं. जी हां! परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं. बेहद खूबसूरत लग रहीं परिणीति की सबसे खास बात जो कि सभी को अट्रैक्ट कर रहा है और वह है नेट की साड़ी संग मांग में भरकर सिंदूर लगाना. वॉक के दौरान परिणीति गोल्डन कलर की साड़ी के साथ डायमंड स्टाइलिश नेकलेस पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ वह खुली बाल में लाल सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में राघव चड्ढा की दुल्हनिया गजब का ग्लो कर रही हैं.
WATCH: मांग में सिंदूर भर रैंप पर उतरीं परिणीति चोपड़ा, नेट की साड़ी में क्या खूब लगीं राघव की दुल्हनिया - राघव की दुल्हनिया
परिणीति चोपड़ा शादी के बाद से ही अपनी हर एक झलक में फैंस को खासा पसंद आ रही हैं. राघव चड्ढा की दुल्हनिया नेट की साड़ी संग भरी मांग सिंदूर में रैंप पर उतरीं और छा गईं. यहां देखिए वीडियो.
Published : Oct 14, 2023, 3:12 PM IST
|Updated : Oct 14, 2023, 3:29 PM IST
बता दें कि वायरल वीडियो लैक्मे फैशन वीक इवेंट का है, जिसमें परिणीति चोपड़ा ने शिरकत की. रैंप वॉक के दौरान राघव की दुल्हनिया नेट साड़ी के साथ हाथ में चूड़ा और मांग में भरकर सिंदूर लगाई हुई हैं. यही नहीं डायमंड नेकलेस में वह कमाल की ग्लो कर रही हैं. परिणीति की वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. हाल ही में 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में परिणीति और राघव चड्ढा ने शाही अंदाज में शादी कर एक दूजे का हाथ थामा है.
परिणीति-राघव की इस हाई-प्रोफाइल शादी में फिल्म, राजनीति के साथ ही खेल जगत के भी तमाम सितारों ने शिरकत की थी. पति के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार परिणीति-राघव के शादी की दो रिसेप्शन होनी है, जो कि मुंबई और दिल्ली में आयोजित होगी.