मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस और राघव चड्ढा की दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर अकेले स्पॉट हुईं. फिर क्या था एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी दौड़ पड़े और उनसे मजेदार अंदाज में पूछने लगे कि हमारे जीजू कैसे हैं?. पैपराजी के ऐसे पूछने पर मिसेज चड्ढा शरमा गईं और मजेदार अंदाज में जवाब दिया. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा पैंट-सूट के साथ सिंदूर लगाए नजर आईं. यही नहीं नई-नवेली दुल्हन की हाथों में चूड़ा और भी खूबसूरत लग रहा था. वीडियो में देखिए एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
WATCH : हमारे जीजू कैसे हैं?...एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति से जब पूछे पैपराजी, शरमा कर ऐसी हुई मिसेज चड्ढा की हालत - परिणीति चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट
नई दुल्हन परिणीति चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो पैपराजी ने उनसे पूछ लिया कि हमारे जीजू (राघव चड्ढा) कैसे हैं. यहां देखिए मिसेज चड्ढा का जवाब.
Published : Oct 10, 2023, 11:02 PM IST
बता दें कि न्यूली वेड परिणीति चोपड़ा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ लाल सिंदूर और भर-भर चूड़ा पहने नजर आईं. वीडियो में परिणीति खूबसूरत के साथ ही स्टाइलिश भी लग रही थीं. एयरपोर्ट पर 'मिशन रानीगंज' एक्ट्रेस जैसे ही बाहर आईं तो पैप का ग्रुप उन्हें घेर लिया और उन्होंने पूछना शुरू कर दिया कि 'हमारे जीजू कैसे हैं'. पैप की इस सवाल पर परिणीति शरमा गईं और उनका फेस भी ब्लश करने लगा. फिर क्या था उन्होंने हंसते हुए कहा कि क्या.....'वो एकदम ठीक हैं'.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी राजस्थान में 'झीलों के शहर' उदयपुर में शाही अंदाज में 24 सितंबर को हुई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही खेल जगत और राजनीतिक जगत की भी तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं. पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर हरभजन सिंह और पत्नी गीता बसरा के साथ ही एक्ट्रेस भाग्यश्री भी शामिल हुई थीं.