दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : परिणीति चोपड़ा ने गाया लता मंगेशकर का ये खूबसूरत गाना, मंगेतर राघव चड्ढा के नाम से छेड़ रहे फैंस - परिणीति चोपड़ा रहे ना रहे हम

WATCH : परिणीति चोपड़ा ने लता मंगेशकर का ये खूबसूरत गाना अपनी आवाज में गाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब फैंस उन्हें मंगेतर राघव चड्ढा का नाम लेकर छेड़ रहे हैं.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा

By

Published : Aug 9, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 1:25 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बहुत जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं. एक्ट्रेस राष्ट्रीय का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा से शादी रचाने जा रही हैं. मौजूदा साल में कपल की सगाई हुई थी और अब फैंस को इस हाई-प्रोफाइल कपल की शादी का इंतजार है. कहा जा रहा है कि कपल इस साल के अंत तक शादी कर लेगा. क्योंकि कपल को लंदन में शादी की शॉपिंग करते स्पॉट किया था और परिणीति भी बार-बार अपने होने वाले सैयां राघव से बार-बार दिल्ली मिलने भी जाती रहती हैं. अब परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. यह बात परिणीति के फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि वह एक अच्छी सिंगर भी हैं.

परिणीति समय-समय पर यह प्रूफ देती रहती हैं कि वह कितनी अच्छी सिंगर हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म ममता (1996) का सुपरहिट सॉन्ग रहे ना रहे अपनी प्यारी और मधूर आवाज में अपने अंदाज में गाया है. इस गाने को दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने गाया था. अब इस गाने को परिणीती ने अपने ही अंदाज में गाने की कोशिश की.

परिणीति एक सोफे पर लाइट गोल्डन-ग्रीन सूट में बैठी अपनी ही धुन में मग्न होकर गाना गाती दिख रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर खुद एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर कर फैंस का प्यार लूटने का काम किया है.

फैंस कर रहे तारीफ

वहीं, परिणीति के फैंस भी फुल टश्न में हैं और एक्ट्रेस को उनके इस अंदाज पर उनके मंगेतर राघव चड्ढा का नाम लेकर छेड़ रहे हैं. बता दें, फैंस तो फैंस परिणीति के इस टैलेंट पर सेलेब्स के भी खूबसूरत रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मोंगा, टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, एक्ट्रेस के भाई शिवांग चोपड़ा ने भी कमेंट्स किया है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, शानदार, ओह माय गॉड'. अन्य फैन ने लिखा है, चड्ढा जी के क्या हाल है?. वहीं, कई फैंस ने सूपर्ब, एक्सीलेंट, वाओ, टैलेंटेड, ब्यूटीफुल, प्रीटी और अमेजिंग जैसे कमेंट्स कर एक्ट्रेस के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की है.

ये भी पढे़ं : WATCH : एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा ने दिखाया खूबसूरती का जलवा, फ्लॉन्ट की 4 लाख की इंगेजमेंट रिंग
Last Updated : Aug 9, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details