मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बहुत जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं. एक्ट्रेस राष्ट्रीय का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा से शादी रचाने जा रही हैं. मौजूदा साल में कपल की सगाई हुई थी और अब फैंस को इस हाई-प्रोफाइल कपल की शादी का इंतजार है. कहा जा रहा है कि कपल इस साल के अंत तक शादी कर लेगा. क्योंकि कपल को लंदन में शादी की शॉपिंग करते स्पॉट किया था और परिणीति भी बार-बार अपने होने वाले सैयां राघव से बार-बार दिल्ली मिलने भी जाती रहती हैं. अब परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. यह बात परिणीति के फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि वह एक अच्छी सिंगर भी हैं.
परिणीति समय-समय पर यह प्रूफ देती रहती हैं कि वह कितनी अच्छी सिंगर हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म ममता (1996) का सुपरहिट सॉन्ग रहे ना रहे अपनी प्यारी और मधूर आवाज में अपने अंदाज में गाया है. इस गाने को दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने गाया था. अब इस गाने को परिणीती ने अपने ही अंदाज में गाने की कोशिश की.