दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra : परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली में चखा मोमोज का स्वाद, तस्वीरें देख यूजर्स ने पूछा- चड्ढा साहब कहा हैं? - Parineeti Chopra and Raghav Chadha latest photos

Parineeti Chopra : 'आप' लीडर राघव चड्ढा संग शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी नईं तस्वीरें शेयर की हैं. परिणीति इस वक्त राजधानी दिल्ली में हैं और अब यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं चड्ढा साहब (राघव चड्ढा) कहां हैं?

Parineeti Chopra
राघव चड्ढा

By

Published : Mar 30, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:56 AM IST

मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों देश की पॉपुलर राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा संग शादी को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले परिणीति और राघव को डिनर और लंच पर साथ देखा गया था. इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलते ही राजनीति और बॉलीवुड में हंगामा मच गया था. एक सांसद ने तो कपल के रिश्ते पर ट्वीट कर मुहर भी लगा दी है. अब सभी को इनकी शादी का इंतजार है. इस बीच परिणीति चोपड़ा ने दोहा (कतर) से राजधानी दिल्ली आकर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं चड्ढा साहब (राघव चड्ढा) कहां हैं?

दिल्ली पहुंचीं परिणीति चोपड़ा

बता दें, परिणीति दिल्ली पहुंचते ही वहां मोमोज का स्वाद चखा. परिणीति दिल्ली अपनी फैमिली के साथ पहुंची हैं. यहां उनके भाई साथ में आए हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, द बेस्ट फूड, बेस्ट लोगों द्वारा बनाया गया, बेस्ट फूड, मोमोज दाल मख्नी की तरह हैं..येस प्लीज, ऑर्डर नाउ, बाद में धन्यवाद कहना'.

यूजर्स ने पूछा- चड्ढा साहब कहां हैं?

बता दें, परिणीति की इन तस्वीरों पर अब यूजर्स उनसे एक ही सवाल कर रहे हैं कि चड्ढा साहब (राघव चड्ढा) कहां हैं? वहीं, एक यूजर ने लिखा है, आप दिल्ली अपनी ससुराल आने की आदत डाल रही हो. एक यूजर ने लिखा है, राघव चड्ढा सर तस्वीरों से मिसिंग हैं.

शादी पर हो सकती है चर्चा

अब दिल्ली से परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में दोनों की फैमिली मिलेंगी और शादी पर चर्चा करेंगी.

ये भी पढे़ं : Parineeti Chopra : AAP सांसद राघव चड्ढा संग शादी की अफवाहों पर परिणीति चोपड़ा का आया पहला Reaction, पैप ने कहा- 'ब्लशिंग ब्लशिंग'

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details