मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों देश की पॉपुलर राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा संग शादी को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले परिणीति और राघव को डिनर और लंच पर साथ देखा गया था. इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलते ही राजनीति और बॉलीवुड में हंगामा मच गया था. एक सांसद ने तो कपल के रिश्ते पर ट्वीट कर मुहर भी लगा दी है. अब सभी को इनकी शादी का इंतजार है. इस बीच परिणीति चोपड़ा ने दोहा (कतर) से राजधानी दिल्ली आकर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं चड्ढा साहब (राघव चड्ढा) कहां हैं?
दिल्ली पहुंचीं परिणीति चोपड़ा
बता दें, परिणीति दिल्ली पहुंचते ही वहां मोमोज का स्वाद चखा. परिणीति दिल्ली अपनी फैमिली के साथ पहुंची हैं. यहां उनके भाई साथ में आए हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, द बेस्ट फूड, बेस्ट लोगों द्वारा बनाया गया, बेस्ट फूड, मोमोज दाल मख्नी की तरह हैं..येस प्लीज, ऑर्डर नाउ, बाद में धन्यवाद कहना'.
यूजर्स ने पूछा- चड्ढा साहब कहां हैं?