मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिनमें उन्होंने पिंक सूट पहना हुआ है. एक तस्वीर में परी Puppies के साथ नजर आ रही थीं वहीं दूसरी और एक तस्वीर गुरुद्वारे की है. जिनमें वे अपने हसबैंड और आप लीडर राघव चड्ढ़ा के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन लिखा,'Pink And Puppies'.
गुरुद्वारे से हसबैंड के साथ की खूबसूरत फोटो शेयर
परिणीति ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें पहली तस्वीर में वे पिंक पहने बैठकर पोज दे रही हैंस. वहीं दूसरी फोटो में परी Puppies के साथ नजर आ रही हैं. और तीसरी तस्वीर में परिणीति अपने हसबैंड राघव चड्ढा के साथ गुरुद्वारे में हैं. परिणीति की इस लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'क्वीन ऑफ एक्सप्रेशन'. एक यूजर ने लिखा,'सो ब्यूटिफुल, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव'.