मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. कपल की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थें. शादी के कुछ महीनों के बाद परिणीत ने सक्सेसफुल मैरिज के लिए कुछ सीक्रेट शेयर किया है.
एक ओपन इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा से उनके सीक्रेट सक्सेफुल मैरिज के बारे में पूछा गया. उनसे पूछा गया कि उनकी शादी कैसी चल रही है. इस पर परिणीति ने कहा, 'मैं आप सबको सक्सेसफुल मैरिज के लिए एक सीक्रेट बताऊंगी. मैं हूं एक्टर, वो है पॉलिटिशियन. उसको बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता, और मुझको पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता. इसलिए हमारी मैरिज बहुत अच्छी चल रही है.'
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी ने राजनीति और बॉलीवुड की गलियारों में हलचल मचा दी थी. शादी, जो एक ग्रैंड थी, में खास सेलेब्स और राजनेता शामिल हुए थे. शादी के बाद कपल ने अपने खास पल की तस्वीरें साझा की. साथ ही प्री-वेडिंग की भी झलक दिखाई.