नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक-दूजे को अपने नाम की अंगूठी पहना दी है. जी हां, तमाम मेहमानों के बीच जोड़े ने एक-दूजे का हाथ थामा और अपने होने वाले हमसफर को रिंग पहनाकर अपना बना लिया. दिल्ली में दोनों ने फंक्शन में एक-दूजे को रिंग पहनाई. राघव-परिणीति की सगाई की रस्म दिल्ली में हुई, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत तमाम मेहमान पहुंचे.
बता दें कि सगाई की तस्वीरें परिणीति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें परिणीति और राघव ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने क्रीम कलर की आउटफिट को पहन रखा था. परिणीति ने शेयर्ड तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'मैंने जो कुछ भी प्रार्थना की .. और 'हां' कहा.' बता दें कि दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. दोनों तस्वीरों में बेहद रोमांटिक नजर आ रहे थे और शेयर्ड तस्वीरों के लिए खूबसूरत पोज भी दिए.
आगे बता दें कि 'शुद्ध देसी रोमांस' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही राघव के साथ की सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, देखते ही देखते फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट बॉक्स को बधाई के साथ भर दिया. यही नहीं, झट से फायर और हार्ट इमोजी से पोस्ट का लाइक सेक्शन भी भर गया. एक्टर रणवीर सिंह ने शुभकामनाए, तो एक्ट्रेस राशी खन्ना ने लिखा 'बधाई'. इसके साथ ही परिणीति की पोस्ट पर कनिका कपूर, कपिल शर्मा, भूमि पेडनेकर, मनीष मल्होत्रा के साथ ही तमाम चमकते सितारों ने दोनों को भर-भरकर शुभकामनाएं दीं.
जानकारी के अनुसार राघव-परिणीति की सगाई में पंजाब के सीएम भगवंत मान, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत करीब 150 मेहमान शामिल हुए. सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे को अपने नाम की अंगूठी पहनाई. आप लीडर की सगाई में कई दिग्गज नेता शामिल हुए. पी चिदंबरम, आदित्य ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, समेत तमाम नेताओं ने फंक्शन में शिरकत की.
यह भी पढ़ें:Parineeti Raghav Engagement : परिणीति-राघव के घर लगा मेहमानों का तांता, बस थोड़ी देर में होगी सगाई