दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding: उदयपुर के इस आलीशान महल में होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी, देखें Inside तस्वीरें - परिणीति चोपड़ा

Ragneeti Wedding: खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल ही में कपल राजस्थान के उदयपुर में वेडिंग वेन्यू की तलाश की थी. अब कहा जा रहा है कि परिणीति-राघव उदयपुर के इस आलीशान महल में शादी करेंगे. देखें Inside तस्वीरें

Ragneeti Wedding
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा

By

Published : Jun 9, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:08 PM IST

मुंबई :बी-टाउन की एक और हसीना के घर शहनाई बजने वाली है. हम बात कर रहे है 'हंसी तो फंसी' फेम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की. जी हां, परिणीति इस साल में शादी कर अपने ससुराल चली जाएंगी. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक्ट्रेस परिणीति को अपनी दुल्हन बनाकर घर लाने की तैयारियों में जुट चुके हैं. कपल सगाई के बाद से ही अपनी शादी की तैयारियां कर रहा है. शादी की शॉपिंग करने कपल लंदन गया हुआ है. इस बीच परिणीति-राघव की शादी पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

बता दें, बीते कुछ दिन पहले परिणीति और राघव वेडिंग वेन्यू की तलाश में राजस्थान के उदयपुर पहुंचे थे. अब मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, परिणीति और राघव उदयपुर के आलीशान महल द ओबरॉय उदयविलास (The Oberoi Udaivilas in Udaipur) में शादी करने जा रहे हैं. द ओबरॉय उदयविलास दिखने में बेहद खूबसूरत और शानदार है.

यह महल शहर की पिछोला झील के तट पर मौजूद है और सुंदर झील के नजारों के साथ-साथ शानदार बगीचों के खूबसूरत हरियाली के बीच है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव यहां बेहद पारंपरिक रूप से शादी करेंगे. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी.

परिणीति अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना लिए बैठी हैं, जो बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने जयपुर के उम्मैद भवन पैलेस में अमेरिकन संग निक जोनास संग शाही शादी रचाई थी.

प्रियंका चोपड़ा की शादी में देसी और विदेशी कलाकारों ने दस्तक दी थी और वहां देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का पूरा परिवार प्रियंका चोपड़ा की शादी में शरीक हुआ था.

वहीं, विक्की कौशल- कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी समेत कई फिल्मी स्टार राजस्थान के अलग-अलग शहरों के आलीशान महलों में शाही शादी कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं : Parineeti Chopra-Orry : राघव चड्ढा नहीं इस शख्स के साथ परिणीति चोपड़ा ने पी लंदन में कॉफी, देखें वायरल तस्वीर
Last Updated : Jun 9, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details