Parineeti Chopra : इस पॉपुलर सेलेब्स फैशन डिजाइनर के हाथ का बना वेडिंग लहंगा पहनेंगी परिणीति चोपड़ा - परिणीति चोपड़ा वेडिंग लहंगा
Parineeti Chopra Wedding Lehenga : बॉलीवुड के लिहाज से अब हमारे हाथ यह बड़ी जानकारी हाथ लगी है कि परिणीति किस डिजाइनर का तैयार किया वेडिंग लहंगा पहनेंगी.
Published : Sep 20, 2023, 3:46 PM IST
हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड हसीना परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आगामी 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी है. इस हाई-प्रोफाइल शादी में राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिजनेस की दुनिया की दिग्गज हस्तियां दस्तक देने वाली हैं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी छोटी बहन की शादी के लिए ससुराल (अमेरिका) से बहुत जल्द रवाना होने वाली हैं. अब परिणीति के फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि परिणीति आखिर किस डिजाइनर का वेडिंग लहंगा पहनेंगी. बॉलीवुड के लिहाज से अब हमारे हाथ यह बड़ी जानकारी हाथ लगी है कि परिणीति किस डिजाइनर का तैयार किया वेडिंग लहंगा पहनेंगी.