मुंबई :मौजूदा साल 2023 के अंत या फिर साल 2024 की शुरुआत में बॉलीवुड और राजनीति से हाई-प्रोफाइल शादी होने जा रही है. यह शादी होगी खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा की. कपल की सगाई बीती 13 मई को हो चुकी है और अब बस शहनाई और बैंड बजने की बारी है. अब परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की तैयारियों में जुट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से पहले हेयर कट कराया है और इसकी एक झलक अपने फैंस संग शेयर की है.
बता दें, सगाई करने के बाद अब परिणीति और राघव खुलेआम घूम रहे हैं. हाल ही में परिणीति और राघव को लंदन में शादी की शॉपिंग करते देखा गया था और वहीं इसके बाद कपल ने लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लुत्फ उठाया था.
अब परिणीति ने एक बार फिर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. परिणीति ने शादी से पहले हेयर कट कराकर फैंस के लिए तस्वीर शेयर कर यह पूछने का काम किया है कि यह कैस लुक है.