दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra : AAP सांसद राघव चड्ढा संग शादी की अफवाहों पर परिणीति चोपड़ा का आया पहला Reaction, पैप ने कहा- 'ब्लशिंग ब्लशिंग'

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी ने उनसे AAP नेता राघव चड्ढा संग अपनी शादी की अफवाहों पर सवाल किया, जिस परिणीति ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

By

Published : Mar 29, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:03 AM IST

मुंबई : 'शुद्ध देसी रोमांस' की एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा संग अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. खबर हैं कि परिणीति और राघव जल्द ही शादी करने वाले हैं. इन अफवाहों के बीच परिणीति को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां पैपराजी ने उनसे राघव चड्ढा संग अपनी शादी की अफवाहों का सवाल पूछा गया, जिस पर वह ब्लश करती हुई नजर आईं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पहली बार शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. परिणीति को मंगलवार देर शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी. पैपराजी ने अपने कैमरे में उन्हें ब्लैक पैंट और व्हाइट टॉप के ऊपर ब्लैजर में कैद किया. उन्होंने येलो शेड्स और ब्लैक फुटवियर से अपने लुक को पूरा किया था.

पैपराजी ने परिणीति से पूछा, 'मैम, वो जो ख़बर आ रही है वो कन्फ़र्म है क्या? कोई आइडिया, थोड़ा सा कुछ कमेंट कर दो, कुछ बता दो मैम'. पैपराजी का यह सवाल सुनकर परिणीति मुस्कुराने लगती हैं और कुछ भी कहने से बचती रहीं. एक्ट्रेस को मुस्कुराते देख पैपराजी ने कहा, 'ब्लशिंग ब्लशिंग मैम'. इस पर वह और जोर से मुस्कुराने लगती है. बता दें कि मंगलवार (28 मार्च) को ही AAP नेता संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर परिणीति और राघव का एक कोलाज साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने दोनों के लिए स्पेशल विश भी लिखा था.

परिणीति चोपड़ा का वर्क फ्रंट
परिणीति चोपड़ा आखिरी बार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर संग फिल्म 'उंचाई' (2022) में नजर आई थीं. 'शुद्ध देसी रोमांस' की एक्ट्रेस अब आने वाली फिल्म 'चमकिला' में दिलजीत दोसांझ संग दिखाई देंगी, जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें :Parineeti Raghav : AAP नेता ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को रिश्ते की दी बधाई, यूजर बोला- इसका एलान कब हुआ

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details