मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन परिणीति चोपड़ा मौजूदा साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगी. परिणीति ने अपना हमसफर आम आदमी पार्टी के हैंडसम नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा को चुना है. बीती 13 मई को कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में खास मेहमानों और राजनीति-मनोरंजन की बड़ी हस्तियों के बीच एक-दूजे के सगाई की अंगुठी पहनाई थी.
वहीं, बीते दिन परिणीति और राघव चड्ढा का लंदन से वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को लेकर कहा रहा था कि कपल लंदन में शादी की शॉपिंग करने आया है. अब परिणीति चोपड़ा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है. इस तस्वीर में परिणीति चोपड़ा स्टार किडस के बीच रहने वाले पॉपुलर शख्स ओरी संग दिख रही हैं.
बताया जा रहा है कि यह तस्वीर लंदन की है. बता दें, ओरी बीते दिन अजय देवगन की बेटी निसा और कुछ दोस्तों संग अमेरिकन स्टार सिंगर बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में गए थे. वहीं, इस कॉन्सर्ट में परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा अपनी मां और दोस्तों संग इस कॉन्सर्ट में मौजूद थी.