दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

परिणीति चोपड़ा ने देश के सैनिकों को समर्पित की अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' - entertainment news in hindi

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' भारत के गुमनाम रक्षकों को समर्पित किया है.

Etv Bharat
परिणीति चोपड़ा

By

Published : Oct 7, 2022, 6:46 PM IST

मुंबई: अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बेहद एक्साइटेड हैं. इसी बीच अपनी पहली एक्शन फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में साझा किया है कि यह फिल्म भारत के गुमनाम नायकों को समर्पित है. फिल्म में उनके साथ पंजाबी स्टार हार्डी संधू भी हैं. एक्ट्रेस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो भारत को बचाने के लिए एक बेहद जोखिम भरे मिशन पर निकल जाती है.

'इश्कजादे' एक्ट्रेस ने कहा, 'कोड नाम तिरंगा' हमारे बहादुर सैनिकों, हमारे साहसी एजेंटों और देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले हर एक व्यक्ति की तरह भारत के सभी गुमनाम रक्षकों को समर्पित है. मैं अपने पूरे जीवन में हमेशा से ऐसे लोगों से काफी प्रभावित रही हूं. उन्होंने आगे कहा 'तो मेरे लिए, एक ऐसी फिल्म करना जिसमें मैं अपने देश के इन योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है.

उनके जीवन ने हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है और हम सभी ऋणी हैं उनके साहस और वीरता के लिए जिन्होंने हमारे देश को अनगिनत बार संकटों से बचाया है. फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है, जिन्होंने इससे पहले परिणीति की स्ट्रीमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का निर्देशन किया था. 'कोड नेम तिरंगा' 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- हिंदी समेत इतनी भाषाओं में रिलीज होने वाली पहली मराठी फिल्म बनी 'हर हर महादेव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details