मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कुछ दिनों से देश की नेशनल पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संग खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. परिणीति और राघव की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है. कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. कई खास लोगों ने तो उन्हें इस शुरुआत के लिए बधाई भी दे दी है और वहीं परिणीति के फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर खूब क्रेज है. अब राघव संग शादी की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है.
जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस
परिणीति ने जो बयान दिया है उसे आप लीडर राघव चड्ढा संग कथित शादी से जोड़ा जा रहा है. परिणीति ने कहा है, इस बारे में बात करना और अपमान करना.. इनके बीच एक बहुत पतली रेखा है, अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह क्लियर करने की बात कह रही हैं, साथ ही कहा है कि क्या कोई गलत धारणा है. परिणीति ने आगे कहा कि अगर जरूरी हुआ तो ही वह सफाई देंगी. परिणीति की इन बातों से पता चलता है कि वह शादी की ही बात कर रही थीं.