दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी के दो महीने बाद ये किस मुसीबत में फंसी परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेयर की प्रॉब्लम

Parineeti Chopra: हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे फैंस क्लब पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. जानें आखिर किस बात को लेकर परिणीति ने फैंस क्लब को धमकी दे डाली.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 5:52 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फैन क्लबों को दूसरे कलाकारों की तारीफ करते हुए उनका नाम यूज करते हुए झूठी पोस्ट शेयर करने पर वॉर्निंग दी है. उन्होंने लिखा, 'मैं तुम्हें देख रही हूं'. हालांकि परिणीति चोपड़ा ने नहीं बताया, लेकिन उन्होंने साथी कलाकारों के फैन क्लबों को चेतावनी दी कि वे उनका नाम यूज करके दूसरे कलाकारों की झूठी तारीफ ना करें.

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की ये पोस्ट

परिणीति ने कहा- 'मैं सब देख रही हूं'
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा अन्य कलाकारों के फैन क्लबों द्वारा उनका नाम यूज करके दूसरे कलाकारों की तारीफ करने पर वॉर्निंग दी है. शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैन क्लबों को चेतावनी देते हुए एक नोट लिखा, उन्होंने लिखा, 'मैं देख रही हूं कि फैन क्लब मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए अपने फेवरेट आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं, ये नकली हैं. मैंने किसी के बारे में कोई इंटरव्यू या किसी की तारीफ नहीं की है. मैं देख रही हूं, और आपको रिपोर्ट करूंगी. इसके अलावा - पहले अपने फैक्ट्स चैक कर लें. थोड़ी सी गूगलिंग से कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचती.

फैन क्लब का नहीं किया जिक्र
परिणीति ने अपनी पूरी पोस्ट पर जिन किसी भी कलाकार या आर्टिस्ट का जिक्र नहीं किया है. परिणीति को शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा की आगामी गैंगस्टर फिल्म एनिमल में गीतांजलि की भूमिका के लिए साइन किया गया था. हालांकि, एक बार जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी, तब रश्मिका मंदाना की फिल्म में एंट्री हुई. वह फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी, जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय और शक्ति कपूर भी होंगे.

वहीं परिणीति की बात करें तो वे इम्तियाज अली की पीरियड म्यूजिकल 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी, जो लोकप्रिय पंजाबी गायक की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें आखिरी बार टीनू सुरेश देसाई की सर्वाइवल ड्रामा मिशन 'रानीगंज' में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था, जो पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. परिणीति ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से शादी की है. दोनों ने सितंबर में उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details