मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फैन क्लबों को दूसरे कलाकारों की तारीफ करते हुए उनका नाम यूज करते हुए झूठी पोस्ट शेयर करने पर वॉर्निंग दी है. उन्होंने लिखा, 'मैं तुम्हें देख रही हूं'. हालांकि परिणीति चोपड़ा ने नहीं बताया, लेकिन उन्होंने साथी कलाकारों के फैन क्लबों को चेतावनी दी कि वे उनका नाम यूज करके दूसरे कलाकारों की झूठी तारीफ ना करें.
परिणीति ने कहा- 'मैं सब देख रही हूं'
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा अन्य कलाकारों के फैन क्लबों द्वारा उनका नाम यूज करके दूसरे कलाकारों की तारीफ करने पर वॉर्निंग दी है. शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैन क्लबों को चेतावनी देते हुए एक नोट लिखा, उन्होंने लिखा, 'मैं देख रही हूं कि फैन क्लब मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए अपने फेवरेट आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं, ये नकली हैं. मैंने किसी के बारे में कोई इंटरव्यू या किसी की तारीफ नहीं की है. मैं देख रही हूं, और आपको रिपोर्ट करूंगी. इसके अलावा - पहले अपने फैक्ट्स चैक कर लें. थोड़ी सी गूगलिंग से कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचती.