Ragneeti Wedding: रिसेप्शन कार्ड के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का Wedding Card वायरल, देखें शादी की पूरी डिटेल्स - परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तारीख
Ragneeti Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की वेडिंग इनविटेशन कार्ड की तस्वीर सामने आई है. यह कपल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेगा.
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने शादी की तैयारियों में भी व्यस्त हैं. कुछ दिन पहले कपल के रिसेप्शन कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, वहीं अब परिणीति और राघव की शादी की इनविटेशन कार्ड सामने आया है, जिसमें शादी की सारी डिटेल्स दी गई है.
वायरल हो रहे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का इनविटेशन कार्ड को सिम्पल रखा गया है. कार्ड का बॉर्डर हल्के पेस्टल रंगों के साथ डिजाइन किया गया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी और अन्य रश्में उदयपुर के लीला पैलेस और ताज झील में होंगे. 23 सितंबर को परी की चूड़ा सेरेमनी समेत कई कार्यक्रम होंगे.
वायरल वेडिंग इनविटेनशन कार्ड के मुताबिक, 24 सितंबर को लेक पैलेस में दोपहर 1 बजे ताज राघव की सेहराबंदी थ्रेड्स ऑफ ब्लेसिंग्स शुरू होगी. इसके बाद दोपहर दो बजे ताज झील से राघव चड्ढा अपने बारातियों और बैंड-बाजा के साथ रवाना होंगे. इसके बाद लीला पैलेस में राघव परिणीति के साथ सात फेरे लेंगे. दोपहर साढ़े तीन और चार बजे जयमाला होगा और फिर फेरे होंगे. इसके बाद रिसेप्शन का आयोजन होगा.
इसी माह की शुरुआत में परिणीति और राघव चड्ढा की वेडिंग रिस्पेशन कार्ड की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कपल का नाम गोल्डन कलर से लिखा गया था. बता दें कि कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की. कपल की सगाई में परिणीति की बहन-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे और पॉलिटिशियन्स शामिल हुए थे.