दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Raghav: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की Date और वेन्यू फाइनल, इस दिन सात फेरे लेगा कपल! - राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपनी की शादी की तारीख और वेन्यू फाइनल कर लिया है. आइए जानते हैं कपल कब और कहां सात फेरे लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 12:07 PM IST

मुंबई: परिणीति चोपड़ा ने इसी साल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से अपनी सगाई की घोषणा की. हालांकि आधिकारिक शादी की योजना की घोषणा नहीं की गई है. सगाई के बाद से कपल को कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए वेन्यू तलाश रहे थे. अब, यह पता चला है कि परिणीति और राघव राजस्थान में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी करने की तैयारी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव अगले महीने 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में उनके दोस्त और परिवार शामिल होंगे. परिणीति और उनके परिवार वाले शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक सूत्र ने बताया, 'यह एक ग्रैंड वेडिंग होगी. परिणीति और परिवारों शादी के बारे में चुप्पी साध रखा हैं. उनकी फैमिली शादी और उसकी डेट पर काम करना शुरू कर दिया है. वह सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी.' जाहिर तौर पर शादी के बाद गुरुग्राम में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा.

बता दें कि 13 मई परिणीति और राघव ने सगाई की. दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिश्ते का एलान किया. कपल की सगाई में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनेता आए थे. वहीं बहन की सगाई के फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा देसी अवतार में नजर आई थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details