Parineeti and Raghav : स्टार वाइफ परिणीति चोपड़ा को हनीमून पर नहीं ले जाएंगे 'आप' के नेता राघव चड्ढा, वेडिंग रिसेप्शन भी कैंसिल - परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा वेडिंग रिसेप्शन
Parineeti and Raghav : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का हनीमून और वेडिंग रिसेप्शन का प्लान इस वजह से धरा का धरा रह गया है. जानिए आखिर कपल के लिए क्या खड़ी हुई मुसीबत.
हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के रॉयल लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी कर अपने जिंदगी दूसरा चैप्टर शुरू कर लिया है. कपल ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद एक-दूजे को हमसफर के रूप में चुना और अपनी जोड़ी पर परिजन, रिश्तेदार और राजनीति व मनोरंजन की हस्तियों के बीच सात फेरे ले अपने रिश्ते पर जन्म-जिंदगी के लिए मुहर लगा दी. अब कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में एंटर कर चुका है. इधर, परिणीति और राघव के हनीमून को लेकर कहा जा रहा है कि यह कैंसिल हो गया है.
क्यों कैंसिल हुआ हनीमून
दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन के बाद अब कहा जा रहा है कि कपल का हनीमून प्लान भी ठंडे बस्ते में चला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के इन खास प्रोग्राम के कैंसिल होने की वजह भी सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के लिए कपल ने पहले ही काम से लंबा गेप लिया था और अब वो शादी के बाद जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने के मूड में हैं. वहीं, कपल के हनीमून के कैंसिल होने की एक वजह में श्राद्ध भी हैं, जो अगले महीने से शुरू हो रहे हैं. वहीं, राघव चड्ढा संसद के शीतकालीन सत्र के चलते बिजी होने वाले हैं.
रिसेप्शन भी हुआ रद्द
इधर, कपल के दिल्ली और मुंबई में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह भी कैंसिल हो चुके हैं. इसमें आगामी 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होने वाला रिसेप्शन भी शामिल है. बता दें, राघव चड्ढा अपनी पॉलिटिकल पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए आगामी आम चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए भी बिजी होने जा रहे हैं. वहीं, परिणीति की शादी के बाद पहली फिल्म मिशन रानीगंज आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें वह अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में दिखेंगी.