मुंबई :परिणीति चोपड़ा इस साल अपने हमसफर और आप नेता राघव चड्ढा संग घर बसा लेंगी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई बीते 13 मई को बडे़ ही शादी अंदाज में हुई थी. यह सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. परिणीति और राघव की सगाई में राजनीति और मनोरंजन से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दस्तक दी थी. अब कपल अपनी शादी के लिए वेडिंग वेन्यू की तलाश में है. कपल राजस्थान में इस साल के अंत तक शादी रचा लेगा. इससे पहले परिणीति और राघव का एक फैन मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.
इस वीडियो में परिणीति-राघव को लंदन में देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि कपल यहां अपनी शादी की शॉपिंग करने पहुंचा है. वीडियो में देख सकते हैं कि गर्ल फैन इस खूबसूरत कपल के साथ सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करती दिख रही हैं. इस वीडियो में परिणीति व्हाइट टी-शर्ट पर पिंक रंग का श्रग पहने हुए है और वहीं राघल ने भूरे रंग की जिपर पहना है.