हैदराबाद:24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर में ड्रीमी वेडिंग की. उनके खास दिन पर करीबी दोस्त और परिवार मौजूद. शादी के कुछ दिनों के बाद, 29 सितंबर को, नई नवेली दुल्हन बनी परिणीति ने अपनी शादी का शॉर्ट फिल्म साझा किया है, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. शादी के वीडियो में कपल का प्यार साफ देखा जा सकता है. परिणीति ने अपने हैंडसम हसबैंड के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया जो उनकी शादी का मुख्य आकर्षण था. वीडियो में उस गाने को भी सुना जा सकता है. शादी के हर सीन ने फैंस का दिल छू लिया है. वहीं, शादी से कुछ सामने आए है, जो बी-टाउन में ट्रेंड में बना हुआ है.
परिणीति और राघव की शादी इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है. आज कपल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की शॉर्ट फिल्म शेयर किया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. वीडियो काफी शानदार है. हालांकि इस वीडियो में कुछ ऐसे स्टेप्स दिखें है, जो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से मिलते-जुलते हैं.