हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की डेट नजदीक आग गई है. कपल आगामी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने जा रहा है. शादी की सारी तैयारियां जोरों से हो रही हैं और कपल की वेडिंग फेस्टिविज से भी तस्वीरें और वीडियो वायरल होना शूरू हो गया है. इधर, परिणीति और राघवल की राजधानी दिल्ली में हुई सूफी नाइट सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सेलिब्रेशन में प्रियंका चोपड़ा तो नहीं, लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा जरूर दिख रही हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सूफी नाइट बीती 20 सितंबर की रात को दिल्ली में होस्ट की गई. इस शानदार सूफी नाइट का आयोजन आप नेता राघव के घर हुआ था. इसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदारों ने शिरकत की थी. वहीं, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का यहां अपनी फैमिली के साथ देखा गया है.
कपल ने अरदास के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की थी. परिणीति और राघव ने पेले पिंक रंग में मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना था. बता दें, अरदास सिखों के रीति-रिवाज का एक अहम हिस्सा है, जिसे हिंदू धर्म में पूजा बोलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूफी नाइट में बॉलीवुड गानों पर इन्जॉय किया गया. यहां, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, जट यमला पगला दिवाना समेत कई गानों पर कपल और गेस्ट ने इन्जॉय किया. दिल्ली के कपूरथला हाउस से कईं वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
वहीं, बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 23 सितंबर को दिल्ली पहुंच शादी में शामिल होंगी. वहीं, सूफी नाइट पर प्रियंका की मां मधू चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को देखा गया है. फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा और फैशन डिजाइन कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी भी सूफी नाइट में शरीक हुए थे.
ये भी पढे़ं : Parineeti Raghav Wedding : बहन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए कब भारत पहुंचेंगी प्रियंका चोपड़ा, यहां जानें