WATCH: हल्दी से 7 फेरों तक, परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की UNSEEN तस्वीरें और वीडियो वायरल, देखें
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद फंक्शन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वहीं, अब एक्ट्रेस के हल्दी, सात फेरे जैसी कई रस्मों की झलक सामने आई हैं.
मुंबई: 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की है. कपल की शादी 90 के दशक की थीम पर थी, जिसमें गाला नाइट, हल्दी और चूड़ा सेरेमनी शामिल थे. वहीं, अब हल्दी से लेकर सात फेरों तक की अनसीन तस्वीरें और वीडियोज की सीरीज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पुण्य मल्होत्रा भोगल ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति और राघव की वेडिंग और प्री-वेडिंग की कुछ खास तस्वीरें साझा की है. उदयपुर में कपल की शादी का जश्न शुरू होने से पहले, उन्होंने दिल्ली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक सूफी नाइट होस्ट किया था, जिसने सबने काफी एंजॉय किया.
इसके अलावा उन्होंने म्यूजिकल नाइट की जो तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. उनमें एक्ट्रेस को सिल्वर डिटेलिंग वाला ग्रे शरारा सेट पहने देखा जा सकता है. इस पल को वह खुशी-खुशी अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ एंजॉय करते हुए पोज देती दिख रही हैं. एक अन्य तस्वीर में, राघव और परिणीति ने परिवार के एक सदस्य के साथ सेल्फी ली परिणीति ने बालों में लाल गुलाब भी लगाए हुए थे.
परिणीति के चूड़ा सेरेमनी की एक तस्वीर में, एक्ट्रेस को तालाब के बीच से लॉन की ओर जाते हुए चलते देखा जा सकता है. चूड़ा सेरेमनी के लिए येलो थीम वाली सजावट की झलक भी साफ तौर पर देखी जा सकती है. बता दें कि इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने चूड़ा सेरेमनी से परिणीति की एक झलक साझा की थी. हालांकि कुछ देर के बाद उन्होंने वह तस्वीर डिलीट भी कर दी.