Parineeti Raghav: परिणीति-राघव की हल्दी सेरेमनी की फिर लीक हुई तस्वीर, आपने देखी अभी तक ? - परिणीति चोपड़ा
Parineeti Chopra and Raghav Chadha : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रही है. यह दूसरी बार है, जब इस न्यूलीवेड जोड़े की हल्दी सेरेमनी से तस्वीर लीक हुई है.
हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने बीती 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई थी. शादी के बाद परिणीति ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया था. परिणीति ने लेकिन अभी तक अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने फैंस संग शेयर नहीं की हैं. ऐसे में बार-बार कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर लीक हो रही है. अब एक बार फिर कपल की हल्दी सेरेमनी ने खूबसूरत और एलिगेंट तस्वीर लीक हुई है.
पति राघव चड्ढा को हल्दी सेरेमनी में किस करती हुईं परिणीति
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी से तस्वीर लीक
परिणीति और राघव की हल्दी सेरेमनी से लीक हुई तस्वीर में कपल की खुशी और एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. परिणीति को रानी रंग के आउटफिट और राघव को क्रीम रंग के कुर्ता पायजामा में देखा जा रहा है.
राघव चड्ढा संग हल्दी सेरेमनी की रस्म करतीं परिणीति
बता दें, उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाने के बाद परिणीति सैया राघव संग वहां से सीधा अपने ससुराल दिल्ली पहुंचीं थी. वहीं, दिल्ली स्थित ससुराल में परिणीति का गृह प्रवेश हुआ और चड्ढा फैमिली ने बहु परिणीति को जोरदार स्वागत किया था. परिणीति बीती 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचीं थी और उसके बाद ही उनका ससुराल में गृह प्रवेश हुआ था.
परिणीति-राघव हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट करते हुए
कब और कहां हुई शादी?
परिणीति और राघव ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के शाही लीला पैलेस में सात फेरे लिए थे. वहीं, 25 सितंबर की सुबह परिणीति अपने सैया राघव संग अपने ससुराल दिल्ली रवाना हुई थीं.