हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीती 25 सितंबर की सुबह अपनी आप नेता राघव चड्ढा संग अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस और सेलेब्स से खूब बधाईयां लूटी थीं. वहीं, उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाने के बाद परिणीति सैया राघव संग वहां से सीधा अपने ससुराल दिल्ली पहुंचीं. वहीं, दिल्ली स्थित ससुराल में परिणीति का गृह प्रवेश हुआ और चड्ढा फैमिली ने बहु परिणीति को जोरदार स्वागत किया. परिणीति बीती 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचीं थी और उसके बाद ही उनका ससुराल में गृह प्रवेश हुआ था. अब आज 29 सितंबर को राघव और परिणीति की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें परिणीति बेहद सुंदर दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर में कपल के लुक की बात करें तो इसमें परिणीति ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और व्हाइट रंग का हैडबैंड लगाया हुआ है. वहीं, राघव को चश्मा लगाए क्रीम कुर्ते पायजामे में बैठे हैं. कपल के चेहरे पर शानदार मुस्कान है.