मुंबई : परिणीति चोपड़ा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. परिणीति आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा संग इस साल सात फेरे ले लेंगी. इससे पहले परिणीति होने वाले सईयां राघव संग बार-बार क्वालिटी बिताती नजर आ रही हैं. इन दिनों कपल लंदन में अपनी शादी की शॉपिंग करने पहुंचा है. वहीं, परिणीति और राघव ने लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच का भी स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाया. परिणीति और राघव खेल के तीसरे दिन स्टेडियम पहुंचे थे. इधर, सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
ओवल के स्टेडियम से सामने आई परिणीति और राघव की तस्वीर में कपल काफी डैशिंग लुक में दिख रहा है. परिणीति ने व्हाइट रंग की ड्रेस पर ऑलिव रंग का ब्लैजर डाला हुआ है. वहीं, राघव ने अपने फॉर्मल नेता लुक में दिख रहे हैं. राघव ने काली पैंट पर लाइट ब्लू शर्ट और उसपर ब्लू स्वेटर पहना है. वहीं, कपल ने आंखों पर सन ग्लासेस भी चढ़ाया हुआ है.