मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी में कई जाने-माने चेहरे और राजनेता शामिल हुए. उनकी शाही शादी के एक महीने बाद, कपल के हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का एक अनसीन वीडियो सामने आया है.
परिणीति और राघव की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की प्यारा वीडियो वेडिंग प्लानर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर लेते हुए पोस्ट किया है. वेडिंग प्लानर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेडा इश्क वी तूं मेडा यार वी तूं, मेडा दीन वी तूं ईमां वी तूं. परिणीति-राघव// हल्दी और चूड़ा सेरेमनी में प्योर लव और इमोशन्स से भरा हुआ है.'
वीडियो में प्री वेडिंग की खूबसूरत सीन के साथ आयोजन स्थल के अंदर की झलक दिखाई गई है. उनके परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के बगल में बैठे परिणीति और राघव को हल्दी लगाते देखा जा सकता है. बाद में, परिणीति को अपने परिवार और दोस्तों के साथ चूड़ा और कलीरा की रस्में निभाते हुए भी देखा जा सकता है.