दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: भाईयों ने पूरी की चूड़ा की रस्में, सामने आई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत झलक - परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को आज एक महीने पूरे हो गए है. एक महीने के बाद कपल की हल्दी और एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी में कई जाने-माने चेहरे और राजनेता शामिल हुए. उनकी शाही शादी के एक महीने बाद, कपल के हल्दी और चूड़ा सेरेमनी का एक अनसीन वीडियो सामने आया है.

परिणीति और राघव की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की प्यारा वीडियो वेडिंग प्लानर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर लेते हुए पोस्ट किया है. वेडिंग प्लानर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेडा इश्क वी तूं मेडा यार वी तूं, मेडा दीन वी तूं ईमां वी तूं. परिणीति-राघव// हल्दी और चूड़ा सेरेमनी में प्योर लव और इमोशन्स से भरा हुआ है.'

वीडियो में प्री वेडिंग की खूबसूरत सीन के साथ आयोजन स्थल के अंदर की झलक दिखाई गई है. उनके परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के बगल में बैठे परिणीति और राघव को हल्दी लगाते देखा जा सकता है. बाद में, परिणीति को अपने परिवार और दोस्तों के साथ चूड़ा और कलीरा की रस्में निभाते हुए भी देखा जा सकता है.

परिणीति और राघव के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. वे मेहमानों से घिरे हुए एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वह अपने अनमोल पलों में राघव के गालों पर किस करते हुए दिख रही हैं. कपल के इस वीडियो को उनके फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:

Ragneeti Wedding: दुल्हन-दूल्हा और घाराती, कुछ ऐसी रही परिणीति-राघव की शाही शादी, देखें लेटेस्ट Inside तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details