मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की खबरों के बीच दोनों आईपीएल मैच का आनंद लेते दिखे. मैच के दौरान दोनों को साथ देख फैंस की खुशी दोगुनी हो गई. स्टेडियम में फैंस क्रिकेट से ज्यादा इन दोनों सेलेब्स पर फोकस किये हुए दिखे. मैच के दौरान बार-बार फैंस 'परिणीति भाभी...परिणीति भाभी..' चीयर्स कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सेलेब्स 13 मई को सगाई करेंगे. इसी बीच दोनों साथ आईपीएम में स्टेडियम में साथ दिखे.
मैच के दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पोज देते हुए फोटो भी शूट कराया. दोनों ब्लैक ड्रेस में दिखे. एक ओर जहां परिणीति डीप नेक वाली ब्लैक गाउन में दिख रही हैं. वहीं आप नेता राधव चड्ढा भी ब्लैक शर्ट पहने दिख रहे हैं. मैच के दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनता था. आईपीएल के दौरना भीड़ की ओर 'परिणीति भाभी..' चीयर्स करने पर दोनों वीवीआईपी स्टैंड से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को साथ में देखकर लगातार लाइक कमेंट कर रहे हैं. 'एक यूजर ने लिखा राजनीति से परिणीति तक का सफर.' एक यूजर ने कमेंट किया 'केजरीवाल का बदलाव. पंजाब के जितने एमपी, एमएलए और एमएलसी हैं. सब सरकार बनने के बाद शादी कर रहे हैं.'