मुंबई:बॉलीवुड एक्टर परिणीति और AAP सांसद राघव चड्ढा हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जहां से उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों ने कुछ दिन पहले ही सगाई की है और जल्द ही वे दोनों शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले राघव और परिणीति ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया.
वहीं स्वर्ण मंदिर से कपल की एक वीडियो सामने आ रही है जिसमें वे दोनों स्वर्ण मंदिर में सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को वीडियो में बाकी अनुयायियों के साथ सेवा करते हुए दिख रहे हैं. कपल को स्वर्ण मंदिर में सेवा करते हुए देखकर उनके फैंस कमेंट में तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों बहुत ग्राउंड टू अर्थ हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'गुरु वंदना...बहुत सुंदर'.