दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बंगालियों के लिए मछली' कमेंट को लेकर भड़के लोग तो परेश रावल ने मांगी माफी, बोले- मैं... - गुजरात इलेक्शन 2022

सोशल मीडिया पर एक्टर परेश रावल द्वारा दिए गए बयान पर हो हल्ला मचने के बाद एक्टर ने माफी मांगी है. परेश रावल के विवादित बयान को कई यूजर्स ने बंगालियों पर हमला और अभद्र भाषा बताया. इसके बाद एक्टर ने माफीनामा लिखा और कहा कि उनका बयान अवैध बांग्लादेशियों को लेकर था. इस संबंध में माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 9:30 PM IST

मुंबई:गुजरात में सरगर्मी जोरों पर है. इस बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी के पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्‍टर परेश रावल की सोशल मीडिया पर दिए गए बयान से हो होल्ला मच गया. परेश रावल के विवादित बयान को कई यूजर्स ने बंगालियों पर हमला और अभद्र भाषा बताया. इसके बाद एक्टर ने माफीनामा लिखा और कहा कि उनका बयान अवैध बांग्लादेशियों को लेकर था. इस संबंध में माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि उन्‍होंने कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्‍त कर लेंगे लेकिन पड़ोस के बांग्‍लादेशियों और रोहिग्‍याओं को नहीं. बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई. इसके बाद उन्‍होंने माफी मांगी है. परेश रावल ने मंगलवार को वलसाड़ में कहा था, 'गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लेकिन तब क्‍या होगा जब रोहिंग्‍या शरणार्थी और बांग्‍लादेशी, दिल्‍ली की तरह आपके आसपास रहना शुरू कर देंगे. गैस सिलेंडर का आप क्‍या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'.

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा, 'बेशक मछली मुद्दा नहीं है क्‍योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं. लेकिन बंगाली को लेकर मैं स्‍पष्‍ट करना चाहता हं कि मेरा आशय अवैध बांग्‍लादेशियों और रोहिंग्‍याओं से था. इसके बावजूद यदि मैंने आपकी भावनओं को आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं.

यह भी पढ़ें- उमराह करने मक्का पहुंचे शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल, सफेद चादर में दिखे 'किंग खान'

Last Updated : Dec 2, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details