दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

13 साल बाद 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' संग लौटा 'पारेख परिवार', ट्रेलर में प्रफुल्ल का नया अवतार देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे आप - खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान

Khichdi 2 Trailer Out: 'खिचड़ी 2' की पारेख फैमिली लोगों को गुदगुदाने के लिए कमर कस ली है. मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. देखें 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' का ट्रेलर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 1, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:44 PM IST

मुंबई: पारेख परिवार, जो अपने कॉमिक ह्यूमर के लिए जाना जाता है, आपको गुदगुदाने के लिए वापस आ गया है. 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' के मेकर्स ने बुधवार को ट्रेलर का जारी कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस हैट्सऑफ प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेलर वीडियो के साथ फैंस को एंटरटेन किया है.

वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'खूब हंसो और हंसाओ, इस दिवाली खिचड़ी 2 के संग मनाओ.' खिचड़ी 2 के ट्रेलर में पारेख परिवार को स्विस आल्प्स में रोमांस करते, गुंडों से लड़ते हुए, रेगिस्तान में विलेन का पीछा करते हुए दिखाया गया है. इसमें डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर ट्रेलर काफी कॉमेडी है.

'खिचड़ी सबसे पहले एक स्टेज प्ले के रूप में दर्शकों के सामने आई. यह मुंबई में रहने वाले एक गुजराती ज्वाइंट फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है. यह बाद में एक सिटकॉम, वेब सीरीज और फिल्म के रूप में डेवलप हुई.

'खिचड़ी2-मिशन पंथुकिस्तान' दर्शकों को एक एडवेंचरस रोलर-कोस्टर की सवारी पर ले जाने के लिए तैयार है, जो पारेख परिवार के नए अवतार से रूबरू कराती दिखेगी. फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और जमनादास मजेठिया (जेडी) हैं. सीक्वल, अब पहली फिल्म के 13 साल बाद रिलीज होगी. 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 1, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details