मुंबई: पारेख परिवार, जो अपने कॉमिक ह्यूमर के लिए जाना जाता है, आपको गुदगुदाने के लिए वापस आ गया है. 'खिचड़ी 2- मिशन पंथुकिस्तान' के मेकर्स ने बुधवार को ट्रेलर का जारी कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस हैट्सऑफ प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेलर वीडियो के साथ फैंस को एंटरटेन किया है.
वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'खूब हंसो और हंसाओ, इस दिवाली खिचड़ी 2 के संग मनाओ.' खिचड़ी 2 के ट्रेलर में पारेख परिवार को स्विस आल्प्स में रोमांस करते, गुंडों से लड़ते हुए, रेगिस्तान में विलेन का पीछा करते हुए दिखाया गया है. इसमें डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर ट्रेलर काफी कॉमेडी है.