लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' के प्रमोशन के लिए गुरुवार (11 जनवरी) को लखनऊ पहुंचे. देश के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं. अटल बिहारी बाजपेयी के लुक में एक्टर दमदार दिख रहे हैं. वहीं रिलीज से पहले हाल ही में फिल्म का गाना 'राम धुन' के बाद अब लखनऊ में फिल्म का गाना 'हिंदू तन-मन' रिलीज किया गया. जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली ने कहा कि बहुमुखी मूल्यों वाले व्यक्ति और दिल से कवि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी युवा उम्र के दौरान अपनी लोकप्रिय कविता 'हिंदू तन-मन' लिखी थी. पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'मैं अटल हूं' में कविता को एक उच्च प्रस्तुति मिली है. गाने का लॉन्च लखनऊ में हुआ, जहां से सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने से पहले पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री सांसद थे. गाने के बोल अटल बिहारी वाजपेयी के हैं, जो इसे दर्शकों के लिए और भी खास बनाते हैं. कैलाश खेर द्वारा गाए गए इस गाने को अमित राज ने कंपोज किया है.