मुंबई: इंतजार खत्म और अब अटल जी से मिलने के लिए तैयार हो जाइए...जी हां! फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. दरअसल, फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. अपकमिंग पॉलिटिल ड्रामा फिल्म मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं और वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शानदार रोल निभाते नजर आएंगे.
अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार!, इस दिन रिलीज होगा Main ATAL Hoon का ट्रेलर - पंकज त्रिपाठी
Main ATAL Hoon Trailer Releas Date : अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार! जी पंकज त्रिपाठी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' रिलीज को तैयार है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ गई है. जानिए कब आउट होगा फिल्म का ट्रेलर.
![अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार!, इस दिन रिलीज होगा Main ATAL Hoon का ट्रेलर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-12-2023/1200-675-20284817-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Dec 16, 2023, 7:42 PM IST
|Updated : Dec 16, 2023, 7:50 PM IST
बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर कब रिलीज होगा. इसकी जानकारी देते हुए फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा 'अब खत्म होगा इंतजार, अटल जी से मिलने के लिए हो जाइए तैयार! मैं अटल हूं का ट्रेलर 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा. फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'मैं अटल हूं' फिल्म लेजेंड स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है. फिल्म का निर्माण संदीप सिंह, विनोद भानुशाली, सैम खान और कमलेश भानुशाली ने किया है.
वहीं, फिल्म जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर रवि जाधव ने किया है. इसके साथ ही आगे बता दें कि 'मैं अटल हूं' की शूटिंग राजधानी दिल्ली, और मुंबई के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ शहर में भी की गई है. फिल्म की शूटिंग 45 दिनों में पूरी की गई है. फिल्म की खास बात है कि यह देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के साथ ही शानदार राजनीतिक यात्रा की भी झलक दर्शकों को दिखाएगी.