मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म को अपना स्पेशल प्रोजेक्ट बताया. पंकज त्रिपाठी फिल्म में एक भूलने की बीमारी से पीड़ित एक आदमी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. ऐसे में फुकरे एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन से लेकर कलाकारों और संगीत तक, फिल्म से जुड़ी हर चीज उनके लिए बेहद खास है.
पंकज त्रिपाठी ने 'कड़क सिंह' को बताया स्पेशल प्रोजेक्ट, बोले- मैं अपने आंसू... - पंकज त्रिपाठी स्पेशल प्रोजेक्ट
Pankaj Tripathi On Kadak Singh : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़ी हर चीज उनके लिए बेहद खास है. जानिए एक्टर ने और क्या कहा.
By IANS
Published : Nov 25, 2023, 8:41 PM IST
बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी एके श्रीवास्तव के रूप में नजर आएंगे, जो कि भूलने की बीमारी से पीड़ित है और अपनी याददाश्त वापस पाने की कोशिश करते समय झूठ की जाल में फंस जाता है. 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में निर्माताओं ने उद्घाटन समारोह में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और रिलीज से पहले 'गाला प्रीमियर' के तहत 'कड़क सिंह' का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया.
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 'आईएफएफआई में खचाखच भरे सभागार के बीच ‘कड़क सिंह’ का वर्ल्ड प्रीमियर देखना सम्मान की बात थी और यह पहली बार था जब मैंने शुरू से अंत तक फिल्म देखी और मैं अपने आंसू नहीं रोक सका'. उन्होंने कहा कि 'कड़क सिंह' उन सबसे खास प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसका वह हिस्सा रहे हैं, इसकी पटकथा और निर्देशन से लेकर इसके कलाकारों और संगीत तक, फिल्म के बारे में सब कुछ विशेष है, इसलिए खड़े होकर तालियां बजाना और दर्शकों का इतना प्यार पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है'. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे. 'कड़क सिंह' का प्रीमियर 8 दिसंबर को जी5 पर होगा.