हैदराबाद: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल अब अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में बिजी हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बॉलीवुड एक्ट्रेस और विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हैदराबाद में सोमवार को 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर शूटिंग के दौरान पल्लवी जोशी को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गई हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मार्च 2022 में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक प्रोफेसर का रोल निभाया था, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी. इस फिल्म ने काफी कमाई की थी. इस फिल्म के बाद पल्लवी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आने वाली हैं.
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी ने पल्लवी जोशी को टक्कर मार दी. चोटिल होने के बावजूद पल्लवी ने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए गईं. बताया जा रहा है कि वह अब ठीक हैं.