दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Palak Tiwari : इफ्तार पार्टी में डीप नेक ब्लाउज पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, यूजर्स बोले- सलमान भाई के रूल्स भूल गईं - पलक तिवारी इफ्तार पार्टी

Palak Tiwari : सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं पलक तिवारी बीती रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आईं. यहां वह बोल्ड लहंगा पहनने की वजह से यूजर्स के हत्थे चढ़ गई हैं.

Palak Tiwari
इफ्तार पार्टी

By

Published : Apr 17, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 3:32 PM IST

मुंबई :बीती रविवार की रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और टीवी सितारों का मेला लगा रहा. इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की पूरी स्टार कास्ट को लेकर यहां पहुंचे थे. इसमें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल और 'बिजली-बिजली गर्ल' पलक तिवारी पर सबकी नजरें टिकी रहीं. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में शहनाज पंजाबी लुक में पहुंची थीं तो वहीं, पलक तिवारी सिल्वर कलर का लहंगा पहन नजर आई थीं. पलक अपने इस लुक से अब यूजर्स के हत्थे चढ़ गई हैं.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

पलक तिवारी की ड्रेस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने पलक को उनकी ड्रेस पर ट्रोल करते हुए लिखा है, 'इफ्तार पार्टी के लिए यह सही ड्रेस नहीं हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'तुम सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स भूल गईं'. वहीं, एक अन्य यूजर लिखता है, 'यहां इफ्तार पार्टी के लिए बुलाया नाचने के लिए नहीं '. अब ऐसे ही कई यूजर्स पलक को उनके इस बोल्ड लुक के चलते खूब ट्रोल कर रहे हैं.

पलक ने सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स पर क्या था खुलासा

बता दें, हाल ही में पलक ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान की प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि सलमान खान नहीं चाहते हैं कि सेट पर कोई डीप नेक और तंग ड्रेस पहनकर आए. सलमान खान पर पलक के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. इसके बाद पलक ने सफाई देते हुए कहा था कि लोगों ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया.

पलक तिवारी का बॉलीवुड डेब्यू

बता दें, पलक तिवारी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म आगामी 21 अप्रैल को ईद के मौकै पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Palak Tiwari : सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स वाले बयान से पलटीं पलक तिवारी, बोलीं- मेरी बात का मतलब...

Last Updated : Apr 17, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details