मुंबई :बीती रविवार की रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और टीवी सितारों का मेला लगा रहा. इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की पूरी स्टार कास्ट को लेकर यहां पहुंचे थे. इसमें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल और 'बिजली-बिजली गर्ल' पलक तिवारी पर सबकी नजरें टिकी रहीं. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में शहनाज पंजाबी लुक में पहुंची थीं तो वहीं, पलक तिवारी सिल्वर कलर का लहंगा पहन नजर आई थीं. पलक अपने इस लुक से अब यूजर्स के हत्थे चढ़ गई हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
पलक तिवारी की ड्रेस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने पलक को उनकी ड्रेस पर ट्रोल करते हुए लिखा है, 'इफ्तार पार्टी के लिए यह सही ड्रेस नहीं हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'तुम सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स भूल गईं'. वहीं, एक अन्य यूजर लिखता है, 'यहां इफ्तार पार्टी के लिए बुलाया नाचने के लिए नहीं '. अब ऐसे ही कई यूजर्स पलक को उनके इस बोल्ड लुक के चलते खूब ट्रोल कर रहे हैं.
पलक ने सलमान खान के ड्रेसिंग रूल्स पर क्या था खुलासा