दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Palak Tiwari : इब्राहिम अली संग डेट पर पलक तिवारी ने साफ कह दी ये बात, नहीं होगा यकीन - पलक तिवारी डेट खबर

एक्ट्रेस और बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी की सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरें जोर शोरों के साथ अक्सर हवा में उड़ती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इस पर बड़ी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 10:41 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती से बिजली दौड़ाने वाली और फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस की अक्सर इब्राहिम के साथ स्पॉट होती हैं. ऐसे में उनकी डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर अक्सर तेजी से वायरल होती नजर आती हैं. इस बीच पलक ने क्लियर किया है कि वास्तव में उनका और इब्राहिम का क्या चल रहा है.

बता दें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपनी डेब्यू करने को तैयार हैं. प्रोजेक्ट को लेकर वह सुर्खियां बटोर चुकी हैं और अब वह इब्राहिम अली खान के साथ देखे जाने पर लोगों का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं. पलक के सैफ अली खान के बेटे के साथ डेटिंग की अफवाह थी, लेकिन अब नए इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कहा है कि अभी उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है.

उन्होंने आगे कहा कि मेरा फोकस है और यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण साल है. वहीं, अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इसीमें व्यस्त हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं इस तरह की अफवाहों पर फोकस करने की बजाय करियर पर फोकस करती हूं. उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त (द वर्जिन ट्री में) जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया कि मैं जिस तरह के लोगों के साथ काम कर रही हूं, मेरा उद्देश्य स्क्रीन स्पेस के लिए कॉम्पटिशन करना नहीं है, बल्कि सीखना है.

आगे बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन मेंं बन रही फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर भी हैं. फिल्म ईद के दिन इसी साल रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Billi Billi : शहनाज-पलक ने कुछ ऐसे किया सॉन्ग 'बिल्ली-बिल्ली' का प्रमोशन, सलमान ने भी शेयर किया था Cute वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details